एप डाउनलोड करें

नारकोटिक्स नशा मुक्ति अभियान : छात्र-छात्राओं ने नशे से दुर रहने का संकल्प लिया

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Wed, 14 Dec 2022 11:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : (Anil Bagora) न्यू पिंक फ्लावर हाई सेकेंडरी स्कूल एवं जय हिन्द स्वतंत्र स्काउट एवं गाइड ग्रुप के संयुक्त तत्वधान में विद्यालय परिसर में नारकोटिक्स अभियान के तहत छठी से बारहवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाली बीमारियां एवं उससे होने वाली हानि के बारे में जानकारी दी गई. 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महा निरीक्षक श्रीमती हेमलता अग्रवाल, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शांता सोनी, पुलिस स्पेक्टर श्री अजय शर्मा, यश जोशी की गरिमामय उपस्थिति में नारकोटिक्स की कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस अवसर पर पुलिस महा निरीक्षक ने छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए नशीले पदार्थ का सेवन करने से उससे होने वाली समस्त प्रकार की हानि के बारे में विस्तृत रूप से विस्तृत जानकारी दी और बैठे हुए सभी छात्र छात्राओं से आग्रह भी किया कि हमें ऐसे नशीले पदार्थ से दूर रहना चाहिए और अपने आसपास गली, मोहल्ले, कॉलोनी में जो नशीली चीजों का सेवन करते हैं उसको रोकना भी चाहिए. 

विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं ने अधिकारियों को यह भी विश्वास दिलाया कि हम कभी भी नशे का सेवन नहीं करेंगे और ना ही हम इसको आगे बढ़ावा देंगे, कार्यक्रम का संचालन रोवर लीडर सुजल बनोधिया ने किया. अंत में आभार स्काउटर यश जोशी ने व्यक्त किया. इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं विशेष रूप से उपस्थित हुए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next