मुक्तसर साहिब : मुक्तसर में हुए भयानक सड़क हादसे में बाप-बेटे की एक साथ मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा श्री मुक्तसर साहिब के बठिंडा मार्द के गांव में हुआ, जहां बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल के हुई आमने-सामने भयानक टक्कर के साथ हुआ।
जैसे ही दोनों वाहनों की टक्कर हुई तो मोटरसाइकिल को आग लग गई। इस भयानक हादसे में मोटरसाइकिल सवार गांव कोटली अबलू निवासी कृष्ण कुमार और उसके बेटे वकील सिंह की मौत हो गई। वकील सिंह जो कि कपूरथला में डाक विभाग में तैनात था, का गत 7 दिसंबर 2022 को विवाह हुआ था।
दोनों बाप-बेटे श्री मुक्तसर साहिब किसी घरेलू काम आए थे और वापिस गांव जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही एक्स.यू.वी. कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी और बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर आकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फोटो सोशल मीडिया