एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : इंदौर में तिरंगा : सीएम डॉ मोहन ने कहा कि इंदौर में इतनी भीड़ एक साथ कभी नहीं दिखी

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 17 May 2025 02:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

मध्य प्रदेश के इंदौर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि इंदौर में इतनी भीड़ एक साथ कभी नहीं दिखी। 

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शुक्रवार को इंदौर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ा गणपति से लेकर राजवाड़ा तक 200 से ज्यादा मंच लगे जिस पर बड़ी संख्या में लोग हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नजर आए।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने इस मौके पर कहा कि आज तक इंदौर में इतनी भीड़ एक साथ कभी नहीं दिखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की तीनों सेनाओं ने जिस तरह आतंकवादियों के दांत खट्टे किए, वह ऐतिहासिक है। उन्होंने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत नई नीति का उद्घोष हुआ और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब मिला। हमारी सेना ने पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है, जिसे वह कभी नहीं भूलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेना को पर्याप्त समय देकर उनकी तैयारी सुनिश्चित की, जिसके बाद सेना ने दुश्मनों को उनके ही घर में जाकर मार गिराया। उन्होंने इसे सेना का पराक्रम बताते हुए कहा कि आतंकवादियों के जनाजों पर पाकिस्तान का झंडा लहराने वालों को भी उनकी सही जगह पहुंचा दिया गया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next