एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : महापौर ने किया विधानसभा चार के वार्ड 72 में ₹6.50 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Tue, 03 Jun 2025 08:52 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

स्कूल, ड्रेनेज, उद्यान और सड़कों के कार्यों का होगा क्रियान्वयन

अनिल पुरोहित M. 747 046 3400

इंदौर. नगर निगम द्वारा वार्ड क्र. 72 में ₹6.50 करोड़ की लागत से विभिन्न आधारभूत विकास कार्यों का भूमिपूजन महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ.

इस भूमिपूजन समारोह में स्कूल भवन निर्माण, ड्रेनेज लाइन डालने, उद्यानों के जीर्णोद्धार और सड़कों के सीमेंटीकरण जैसे 14 विकास कार्य सम्मिलित हैं। यह कार्य वार्ड 72 को सुविधायुक्त, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

इस अवसर पर वार्ड के पार्षद योगेश गेंदर, विधानसभा संगठन पदाधिकारी,पूर्व जनप्रतिनिधि, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियरिंग स्टाफ एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक तथा गणमान्य जन उपस्थित रहे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जब महापौर बना तब देखा की कितनी जनसंख्या के लिए कम करना है लेकिन यह आकड़ा पांच वर्ष पूर्व हो गया हमने सफ़ाई को नेल्क्स्ट लेवल पर ले जाने का काम किया है सफ़ाई से ऊपर उठकर भविष्य का इंदौर कैसा हो इस दिशा में हमने काम किया है महापौर ने कहा कि "शहर के हर वार्ड में समान रूप से विकास पहुँचाना भाजपा सरकार की नगर निगम की प्राथमिकता है। इन कार्यों से वार्ड 72 के नागरिकों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं मिलेंगी।"

नगर निगम द्वारा झोन क्र.15 के अंतर्गत वार्ड क्र. 72 में नागरिक सुविधाओं के समुचित विकास हेतु विभिन्न कार्यों के लिए कुल ₹6.60 करोड़ की लागत से 13 विकास परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। ये कार्य बगीचों के जीर्णोद्धार, सड़कों का सीमेंटीकरण, योगा शेड निर्माण, ड्रेनेज लाइन बिछाने तथा विद्यालय भवन निर्माण से संबंधित हैं।

निम्नलिखित कार्यों को कार्यादेश जारी किया गया है :

1. तात्यानान स्टेबिलिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, लोकमान्य नगर बगीचा जीर्णोद्धार

  • राशि: ₹34 लाख

2. भैरु बाबा मंदिर बगीचा, खन्यु नगर (रजत वर्मा के घर के सामने)

  • राशि: ₹32 लाख

3. साई मंदिर बगीचा, विनय नगर

  • राशि: ₹34.50 लाख

4. इंदिरा गांधी नगर गोल बगीचा जीर्णोद्धार

  • राशि: ₹28 लाख

5. झोन क्र.15 में चयनित एक उद्यान में योगा शेड का निर्माण

  • राशि: ₹18 लाख

6. सिद्धार्थ नगर क्षेत्र में पेवर ब्लॉक लगाना

  • राशि: ₹15 लाख

7. सिल्वर पैलेस कॉलोनी बगीचा जीर्णोद्धार

  • राशि: ₹19 लाख

8. विनय नगर की गली नं. 01, 02, 03 में क्षतिग्रस्त सड़कों का सीमेंटीकरण

  • राशि: ₹72 लाख

9. अलंकार पैलेस से केसरबाग रेलवे फाटक तक नवीन सड़क निर्माण

  • राशि: ₹17.50 लाख

10. मून पैलेस मेड्रेलाइज लार्डन क्षेत्र में विकास कार्य

  • राशि: ₹29 लाख
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next