एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : यातायात पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा : नशे की हालत में चालक नो एंट्री में लाया ट्रक

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Fri, 26 Sep 2025 01:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. शहर में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार यातायात प्रबंधन का कार्य एवं नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार समझाईश के साथ चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। 

25 सितंबर को दोपहर लगभग 3:30 से 4:00 बजे के बीच यातायात आरक्षक विजय जटवाल को सूचना प्राप्त हुई कि क्रमांक GJ 15 AT 1524 का ट्रक बापट चौराहे से सयाजी होटल की ओर खतरनाक तरीके से आ रहा है।

आरक्षक विजय जटवाल ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए ट्रक चालक को रोकने का प्रयास किया किंतु चालक द्वारा आदेश की अवहेलना कर वाहन आगे बढ़ा दिया गया। आरक्षक ने साहस और तत्परता से पीछा कर वाहन को रोककर थाना विजयनगर में खड़ा किया तथा तत्काल घटना से एसीपी यातायात जोन-2 श्री मनोज कुमार खत्री को अवगत कराया।

एसीपी श्री खत्री द्वारा मौके पर उपस्थित सूबेदार कासिम हुसैन रिजवी को वाहन चालक की जाँच एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सूबेदार द्वारा ब्रीथ एनालाइज़र से परीक्षण करने पर चालक शराब के नशे में पाया गया।

  • ट्रक चालक के विरुद्ध.
  • पुलिस अधिकारी के आदेशों की अवहेलना.
  • खतरनाक तरीके से भारी मालवाहन चलाना.
  • नो-एंट्री में प्रवेश करना.

शराब पीकर वाहन चलाना आदि धाराओं के तहत चालान कर ट्रक को जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान आरक्षक विजय जटवाल की सतर्कता और सूझबूझ की सराहना की गई है, जिन्होंने समय रहते भारी वाहन को नियंत्रित कर संभावित बड़ी दुर्घटना की आशंका को टाला। साथ ही सूबेदार कासिम हुसैन रिजवी द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही कर वाहन चालक पर सख्ती से कार्रवाई की गई।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next