इंदौर l स्वछता में अपनी धाक ज़माने के बाद अब इंदौर वैक्सीनशन में भी देश का दूसरा ऐसा शहर बन गया है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा टीके लगाये गये है. पहले नम्बर पर अपनी शहर की 50 प्रतिशत आबादी को टीके लगा कर कोलकाता सबसे आगे है। 48आबादी के साथ टीकाकरण में इंदौर देश में दूसरे नंबर पर है। इंदौर में रोज औसतन 15 हजार डोज लग रहे हैं। यही रफ्तार रही तो पहले डोज का लक्ष्य सितंबर तक पूरा हो पाएगा। दोनों डोज लगने में तो यह साल गुजर जाएगा। अभी तक पात्र आबादी में सिर्फ 8को ही दोनों डोज लगे हैं। ज्ञात हो की 28 लाख की आबादी वाले शहर में 13.51 लाख यानी 48 फीसदी को पहला डोज लग गया, वहीं दूसरा डोज 2.29 लाख लोगों को ही लगा। कुल वैक्सीन डोज 15 लाख 80 हजार हो चुके हैं।