जयपुर । मेवाड़ की शान महाराणा प्रताप के शौर्य और साहस की ख्याति देश-विदेशो में फैली हुई है जयपुर के मूर्तिकार श्री महावीर भारती जी द्वारा निर्मित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 12.6 फीट की भव्य चेतक सवार अष्ठधातु की प्रतिमा को भगवान राम जी की नगरी अयोध्या में स्थापित होने के लिए राजसमंद सांसद दिया कुमारी जी की उपस्थिति में रवाना किया । रवानगी से पहले प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन भी किया। महाराणा प्रताप जी का तेज, साहस, स्वाभिमान, शौर्य और पराक्रम निश्चित ही इस प्रतिमा के माध्यम से लाखों लोगों को गौरवान्वित और प्रेरित करेगा।