इंदौर.
इंदौर में आरआर कैट रोड पर मंगलवार सुबह हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। इसकी सूचना द्वारकापुरी पुलिस ने राजेन्द्र नगर पुलिस को दी। शव को जिला अस्पताल भेजा गया है।
घटना दिग्विजय नगर मल्टी के सामने की है। यहां पर बाइक नंबर MP09VK5470 पर सवार व्यक्ति सड़क क्रॉस करते समय निजी ट्रेवल्स की बस नंबर MP09DJ3164 की चपेट में आ गया। इस हादसे में बाइक सवार का सिर फट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह एक दुकान से सामान लेकर क्रॉस हो रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रही बस की चपेट में आ गया। मृतक का नाम कैलाश बताया जा रहा है। वह ऋषि पैलेस कॉलोनी में रहता है। कैलाश पेशे से मिस्त्री है।
यहां बातचीत में कुछ लोगों ने बताया कि अलसुबह यहां पर कैलाश शराब लेने पहुंचा था। द्वारकापुरी से ट्रांसफर होकर राजेन्द्र नगर इलाके में आई शराब दुकान पर अवैध तरीके से दुकान खुलने के पहले शराब बेची जा रही थी। कैलाश यहीं पर शराब की बोतल लेने पहुंचा था।