इंदौर. कोटा के कोचिंग टीचर पर इंदौर में केस : छात्रा की शिकायत पर नौकरी गई, पत्नी पर बनाने लगा रुपए लाने का दबाव, जमीन पर पटक कर पीटा.
कोटा के नामी कोचिंग में पढ़ा चुके सीनियर प्रोफेसर के खिलाफ इंदौर में उनकी पत्नी ने मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है. पति के डर के चलते पत्नी रातों रात निजी कार से ड्राइवर को लेकर इंदौर आ गई. यहां परिवार को पूरी घटना बताई और पति के खिलाफ थाने जाकर शिकायत कर दी.
पलासिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेहा शर्मा, निवासी गोयल नगर की शिकायत पर प्रवीण शर्मा निवासी श्रीनाथ पुरम कोटा के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पीड़िता वर्तमान में अपने मामा के यहां रह रही है.
11 जून 2009 को इंदौर में प्रवीण से शादी की थी. प्रवीण उज्जैन के रहने वाले हैं और कोचिंग पढ़ाने का काम करते हैं. इसके चलते दिल्ली, इंदौर, बड़ौदा, राजकोट में रहे. अभी सीकर में एक कोचिंग क्लास में पढ़ा रहे हैं. हर शनिवार पति छुट्टी होने पर कोटा स्थित घर आते हैं.
नेहा ने बताया कि उनके पति के खिलाफ कोटा की कोचिंग में छात्रा ने शिकायत की थी. इसके चलते उन्हें कोचिंग से निकाल दिया गया था. इसके बाद वह सीकर की एक कोचिंग में पढ़ाने लगे. कोटा में कोचिंग से निकाले जाने से पति तनाव में रहते थे.
वह बोलते थे कि उस लड़की से मेरा समझौता करवा दे. इस बात को लेकर प्रताड़ित करते. कारोबार करने का कहकर मायके से रुपए लाने का दबाव बनाते. कहते कि नौकरी नहीं करेंगे. ना ही बच्चों की देखरेख कर उनके रहने की व्यवस्था करेंगे.
इस बात काे लेकर विवाद हुआ. पति ने 22 जुलाई 2024 को विवाद किया और घर से निकालने लगे. बुरी तरह से मारपीट की. पति ने सारी हद पार करते हुए बाल पकड़कर बुरी तरह से कई बार जमीन पर पटका. नेहा ने बताया कि उसकी आवाज सुनकर बेटी और बेटा कमरे से बाहर आ गए.
पति ने धमकाते हुए कहा कि उसकी किसी तरह की बात टाली तो जान से खत्म कर देंगे. पति के इस तरह के व्यवहार से काफी डर गई. आरके पुरम थाने पहुंची, लेकिन एफआईआर नहीं लिखाई. शरीर पर इतनी चोट थी कि चलते-फिरते नहीं बन रहा था.
चोट की फोटो मोबाइल से खींचकर अपने पास रख ली. इसके 10 दिन बाद मामा विनोद को कॉल कर जानकारी दी. कोटा में ड्राइवर की तलाश कर बेटे और बेटी को लेकर मामा विनोद के घर आ गई. पति इंदौर आए और उसी बात पर फिर से विवाद कर यहां से अपने साथ कार लेकर चले गए.