इंदौर. शहर के यातायात व्यवस्था की समीक्षा आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा की गई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि इंडस्ट्री हाउस के पास लेफ्ट टर्न को जल्द ही चौड़ा किया जाएगा।
बिचौली रोड पर बनी रोटरी को भी हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिपलियाहाना लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने की प्रक्रिया चल रही है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि यातायात की दृष्टि से बाधक पाटनीपुरा की रोटरी को भी हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेसीडेंसी की ओर से गीता भवन चौराहे की ओर आने वाले ट्रैफिक को गीता भवन की ओर डाइवर्ट करने के लिए वैकल्पिक मार्ग देखा गया है। उन्होंने कहा कि 1 सितंबर 2024 के बाद एआईसीटीएसएल सहित सभी अंतर राज्यीय बसों को नायता मुंडला आईएसबीटी बस स्टैंड से ही संचालित किया जाएगा।