एप डाउनलोड करें

indore news : शहर के 350 श्रद्धालु पुरी एवं ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर प्रस्थित

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 31 Jan 2024 01:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज एवं पंडित पवन दास महाराज ने आज दोपहर संस्था श्री जय मां के तत्वावधान में चार धाम -12 ज्योतिर्लिंग संकल्प सेवा यात्रा के द्वितीय चरण में शहर के 350 श्रद्धालुओं को जगन्नाथपुरी के लिए विदाई दी।  सभी श्रद्धालु 5 फ़रवरी को पुरी एवं छः ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के बाद 5 फ़रवरी को वापस लोटेंगे।

संस्था के प्रमुख चर्चित शास्त्री ने बताया कि रेलवे स्टेशन के  प्लेटफार्म नंबर 4  से पुरी एक्सप्रेस से सभी यात्री पुरी के लिए प्रस्थित हुए । इसके पूर्व गत वर्ष प्रथम चरण में शहर के 400 श्रद्धालु मथुरा- वृंदावन की सफल तीर्थ यात्रा कर चुके हैं।आज जा रहे, श्रद्धालु इंदौर से पुरी धाम, ओढा नागनाथ, परली बैजनाथ, त्रयंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर 5 फरवरी 2024 को वापस लौटेंगे। रेलवे स्टेशन पर भक्तों ने सनातन धर्म की जय और हरे रामा हरे कृष्णा के संकीर्तन से पूरे प्लेट फार्म को गुंजायमान बनाए रखा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next