इंदौर :
भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान प्रारंभ किया गया है जिसमें नशीले पदार्थों से युवाओं को दूर रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को सम्मिलित किया गया है।
इसी क्रम में श्री वैष्णव कॉलेज आफ आर्ट्स एंड कॉमर्स इंदौर में महात्मा गांधी जी के शहीद दिवस 30 जनवरी 2024 के अवसर पर मघनिषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक व्याख्यान भी रखा गया. जिसमेें नशे के दुष्प्रभाव और उनसे उपचार परामर्श तथा जन जागृति संबंधित उपाय बताये। साथ ही, नशा मुक्ति अभियान चलाये जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया ताकि लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेषित किया जाए हो सके।
इस अवसर पर नशा मुक्ति विषयक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. विभोर ऐरन ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि- नशा युवाओं को अधिक प्रभावित कर रहा है जिससे युवा अवसाद से घिर रहे हैं। वर्तमान युवाओं को समाजहित के बेहतर कार्य करना चाहिए।