एप डाउनलोड करें

संस्था का आर्दश कार्य : ब्रह्मलीन श्री मुन्नालाल जोशी के जन्मोत्सव पर पौधारोपण कर गोसेवा की

इंदौर Published by: पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क Updated Thu, 17 Jun 2021 01:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. संस्था ब्राह्मण परिवार ने मदृभाषी, हरफन मौला ब्रह्मलीन श्री मुन्नालाल जोशी के जन्मोत्सव पर्व पर उनकी याद में त्रिवेणी फलदार पौधे एवं पीपल, इमली, बड़, आम आदि पौधे का पौधारोपण कर उनको याद किया. पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर के मीडिया प्रभारी के दायित्व को नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए हर बार अपनी मधुर मुस्कान से सबको अपना बनाने में माहिर का जन्मोत्सव के दौरान संस्था ब्राह्मण परिवार ने उनकी याद में त्रिवेणी पौधारोपण कर उनकी यादों को संवारने का कार्य किया तथा संस्था अध्यक्ष श्री महेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि कुम्हार खाड़ी मुक्तिधाम पर श्री ब्रह्मलीन श्री मुन्नालाल जी जोशी (ग्राम. तासोल) के जन्मोत्सव पर्व पर त्रिवेणी पौधे का पौधारोपण करने का एक मात्र कारण यहां है कि पीपल नीम और बड़ पौधे यह बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं, इसलिए मानव जीवन में एक त्रिवेणी पौधारोपरण जरूर करना चाहिए. संस्था ने मुक्तिधाम स्थित गौशाला में गौसेवा की गई, इस मौके पर महेश जोशी, कैलाश पालीवाल, सुरेश दवे, पुष्पेंद्र पालीवाल, सार्थक जोशी विशाल पुरोहित आदि मौजूद थे. संस्था का एकमात्र उद्ेश्य है कि फलदार पौधे रोपे जाए, जिससे आने वाली पीढ़ी के साथ-साथ पशु-पक्षियों को शुद्व ऑक्सीजन मिल सकें. संस्था ने सभी शहर वासियों से अपील की है कि परिवार में कम से कम एक सदस्य को अपने-आस-पास एक पौधा जरूर लगाना चाहिए.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next