एप डाउनलोड करें

पालीवाल गौरव : श्री विवेक जोशी को MBBS डिग्री मिलने से पालीवाल समाज में हर्ष की लहर

इंदौर Published by: Anil Bagora-Auysh Paliwal Updated Thu, 17 Jun 2021 12:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के सचिव एवं इंका नेता श्री राकेश जोशी (ग्राम. गांवगुड़ा) ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेरे परम पूज्य पिताजी ब्रह्मलीन श्री सुंदरलाल जी जोशी और माता श्री ब्रह्मलीन श्रीमती लक्ष्मी जोशी एवं पूर्वजों की कृपा और आशीर्वाद से आज हमारे परिवार में खुशियों का बड़ा महोत्सव आया हैं. मेरे सुपुत्र श्री विवेक जोशी को आज MBBS  की डिग्री प्राप्त हुई और आज से उसे डॉक्टर के गौरवपूर्ण नाम से नवाजा गया. मुझे अपने पुत्र पर गर्व है कि अब वह डॉ. विवेक जोशी हो गया. आप सभी का प्यार और आशीर्वाद शुभकामनाएं सदैव अपने विवेक के साथ रहे यही आपसे विनती हैं. डॉ. विवेक जोशी को डिग्री प्राप्त होने पर श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी, उपाध्यक्ष प्रकाश जोशी, सचिव श्री राकेश जोशी, कोषाध्यक्ष रमेश उपाध्याय, सहकोषाध्यक्ष श्री ललित पुरोहित (भाणा), सहसचिव कैलाश पुरोहित एवं प्रबंध कार्यकारिणी में सर्वश्री भोलीराम पुरोहित, प्रभुशंकर पालीवाल, मनोज जोशी (दरबार), लक्ष्मण जोशी एवं अजय जोशी, मनोज जोशी, राजू जोशी, गोविंद जोशी, सुरेश जोशी, हरलाल पालीवाल, सुखलाल जोशी, वासुदेव पुरोहित, प्रकाश जोशी, शांतिलाल जोशी, प्रदीप पालीवाल, हीरालाल जोशी, किशन जोशी (गुरू), बंशीलाल पुरोहित सहित इंदौर मेरी पहचान ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की.

●  माता-पिता से मिलती है प्रेरणा : डॉ. विवेक जोशी का कहना है कि माता-पिता से सदैव उन्हें प्रेरणा मिलती हैं. आप दोनो सामाजिक सेवाएं दे रहे हैं. दादा-दाजी का सदैव स्नेह और नाना-नानीजी के आशीर्वाद से मुझे आगे सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रहती हैं, जो इस मुकाम तक पहुंच पाया. इन सभी के साथ कॉलेज के शिक्षकों, दोस्तो के आशीर्वाद की छांव में उन्होंने काफी मेहनत की. जिसका नतीजा आज यहां रहा कि समाज में एक ओर डॉ. ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर नई पदवी से समाज को गौरवान्वित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-Anil Bagora-Ayush Paliwal...✍️  

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next