एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती देव प्रभा पालीवाल का निधन, अस्थि संचय कल

राजसमन्द Published by: Anil Bagora-Auysh Paliwal Updated Thu, 17 Jun 2021 12:09 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कांकरोली. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी कांकरोली की सरल स्वभाव और समाजहित में सदैव तत्पर रहने वाली वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती देवप्रभा धर्मपत्नी दीनदयाल जी पालीवाल का कल दिनांक 15 जून 2021 मंगलवार को निधन हो गया, आप श्री महेश पालीवाल की पुजनीय माताजी एवं श्री दीपक पालीवाल की मामीजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री दीपक पालीवाल-कांकरोली ने पालीवाल वाणी को दी. 

● अस्थि संचय : कल दिनांक 17 जून 2021 गुरूवार को अस्थि संचय का कार्यक्रम मुक्तिधाम पर रखा गया.

● मोबाईल संवाद : 9414683760, 7742035009 फर्म देव शोपिंग मार्ट-कांकरोली

● शोकाकुल : अंबालाल, हरगोविन्द (काका ससूर), महेश (पूर्व चेयरमेन), राजकुमार, अशोक, प्रदीप, जयंत, कैलाश, शेखर, प्रदीप (देवर), जयंत, राजेश, विक्रांत, विकास, दीपक, अंकित, प्रतिक-निकिता, रचित (भतीजा-भतीजा बहु), महेश-योगिता (पुत्र-पुत्रवधु), चेतना-अनिल जी, ललिता-अशोक जी, नुतन-अंबालाल जी, भावना-दिनेश जी, कविता-पंकज जी (पुत्री-दामाद), प्रेरणा, मानवी, रोहित, रितिका (पौत्र-पौत्री), सुमित, विभुति, अंकित, मंयक, दिव्या, मोहित, कनिष्ठ, मोलश्री (दोहित्र-दोहित्री) एवं समस्त पुरोहित परिवार ‘‘देवप्रभा विला’’ श्रीनाथ नगर, जेके सर्कल, कांकरोली जिला राजसमंद, राजस्थ्ज्ञान

● पीहर पक्ष : भारतभूषण पालीवाल ब्रह्मलीन मोहनलाल जी पालीवाल कांकरोली, राज.

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-Anil Bagora-Ayush Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next