एप डाउनलोड करें

सूचना के अधिकार का दुरुपयोग कर अधिकारियों को ब्लैकमेलिंग करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी

इंदौर Published by: Anil bagora, Sunil paliwal Updated Tue, 22 Feb 2022 11:09 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में कल सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पवन जैन, श्री अभय बेडेकर, श्री अजयदेव शर्मा, श्री राजेश राठौर, श्री आर.एस मण्डलोई सहित सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कई अधिकारियों द्वारा कलेक्टर श्री सिंह को अवगत कराया गया कि आरटीआई एक्टिविज्म के नाम पर संजय मिश्रा द्वारा सूचना के अधिकार का दुरुपयोग कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डरा धमका कर, ब्लैकमेलिंग करने और वसूली का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर को संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध एक्सटोर्शन की एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति के घर की जांच कर ब्लैकमेलिंग के धन से अर्जित किये गये अवैध निर्माण एवं अन्य संपत्ति के बारे में भी पता लगाया जाये।

कलेक्टर श्री सिंह ने आज टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को एल-1 एवं एल-2 स्तर पर लंबित शिकायतों के प्रतिदिन निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत अनअटेन्डड ना रहे। सभी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उनके गुणवत्तापूर्ण जवाब पोर्टल पर दर्ज कराये जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर 100 दिवस की अधिक अवधि से लंबित एक हजार 136 शिकायतों के निराकरण के निर्देश भी दिये। उन्होने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को गंभीरता के साथ देखकर उसका 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next