इंदौर : महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत मीडिया उन्मुखीकरण कार्यक्रम 23 फरवरी 2022 को सुबह 10 : 30 बजे से दोपहर एक बजे तक सूर्या होटल में किया जायेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का विस्तृत प्रचार-प्रसार करना एवं योजना के प्रावधानों से मीडिया कर्मियों को अवगत कराना है। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी हेतु ब्लॉक महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय गायकवाड़ (मोबाइल नंबर 98260-63038) से संपर्क किया जा सकता है।