एप डाउनलोड करें

इंदौर में कोरोना बेकाबू : आज फिर 2838 के पार संक्रमित मरीजों की संख्या, 702 मरीज स्वस्थ होकर घर गए

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Thu, 20 Jan 2022 11:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर, म.प्र. डॉ. बी. एस. सैत्या ने आज दिनांक 20 जनवरी 2022 की कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 2838 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. आज टेस्ट में कुल 11487 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. टेस्ट में 8512 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 177010 हो गई है. वही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 106 बताई गई, आज दिनांक तक कुल 1400 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है. ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की कुल संख्या 17887 हो गई है. आज 702 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 157723 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. आज दिनांक कुल सेम्पल की संख्या 3331549 हो गई हैं. वही आज दिनांक तक 157723 मरीज स्वस्थ होकर डिस्जार्च उपरांत अपने-अपने घर पहुंच गए हैं.

पूरे इंदौर में फैला संक्रमण : इंदौर का कोई भी वार्ड ऐसा नहीं हैं, जहां कोरोना के मरीज न मिल रहे हों. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर शहर से ही हैं. शहर में संक्रमण दर की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब सभी 85 वार्डों में फैल संक्रमण चुका है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next