एप डाउनलोड करें

काम करते समय अगर किचन में जल जाए हाथ तो भूल से भी न करें ये गलतियां

स्वास्थ्य Published by: Paliwalwani Updated Sun, 17 Apr 2022 12:09 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

किचन में काम करते वक़्त कई बार महिलाओं के हाथ जल जाते हैं. हमारी त्वचा का जलाना काफी दर्दनाक होता हैं और जब हाथ जले तब और भी परेशानियां का हमें सामना करना पड जाता है.  हाथ चाहें काम जला हो या ज्यादा इसको तुरंत इलाज करना बहुत जरूरी हो जाता है. इलाज न सिर्फ तुरंत होना चाहिए बल्कि सही तरीके से भी होना चाहिए वरना यह हमारी हाथ की त्वचा पर गलत असर भी डाल सकता है. कई बार महिलाएं प्राथमिक उपचार के चक्कर में गलत तरीकों को अपना लेती हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी गलतियां जो अक्सर लोग अपना लेते हैं जिसका उनकी त्वचा पर गलत प्रभाव पड़ता है . 

घर के काम की जिम्मेदारी भी खुद ही निभा रहे  : लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में लोग ऑफिस के साथ-साथ घर के काम की जिम्मेदारी भी खुद ही निभा रहे हैं। किचन में काम करते समय कई बार लापरवाही या फिर अनजाने में लोग अपना हाथ जला लेते हैं। ऐसे में कोई पानी में हाथ डालता है तो कोई बर्फ रगड़ने की सलाह देता है। लेकिन जलने की स्थिति में सबसे पहले क्या करना चाहिए इसे लेकर लोगों में उलझन रहती ही है। हर कोई जलन को कम करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं लेकिन कई बार ये उपाय नुकसानदायक भी साबित हो जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि जलने से आराम पाने के दौरान कैसी गलतियां करने से बचना चाहिए.

बर्फ -कई लोग हाथ जलने पर बर्फ को हाथों पर रगड़ लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें ठंडक तो मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करने से आपको थर्मल इंजुरी भी हो सकती है. ऐसा करने से आप हिट इंजरी के ऊपर कोल्ड इंजरी को ऐड कर रहे हैं. इसलिए अगर आपका हाथ जल गया है तो ऐसे में बर्फ के इस्तेमाल की जगह पानी का इस्तेमाल करें. पानी का इस्तेमाल आपको हानि भी नहीं पहुंचाएगा. 

टूथपेस्ट नहीं है सेफ : आमतौर पर रसोई में जल जाने पर ज्यादातर लोग प्रभावित हिस्से पर टूथपेस्ट लगा लेते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स ऐसा नहीं करने की सलाह देते हैं। उनके अनुसार टूथपेस्ट, मक्खन या मायोनीज का इस्तेमाल आपके घाव की हालत और खराब कर सकते हैं। इसके बदले, आप ओवर द काउंटर (OTC) एंटी-माइक्रोबियल ऑइंटमेंट का उपयोग कर सकते हैं।

घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल  : यह ज्यादातर देखा जाता है की जब-जब स्किन जल जाती है तो ऐसे में लोग टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा करना आपकी हीलिंग प्रोसेस को धीमा कर देती है. साथ ही साथ यह संक्रमण का भी कारण बन सकती है. 

फफोलों को पॉप करना  : जले हुए हिस्से में अक्सर फफोले पड जाते हैं. लोग इन फफोलों को फोड़ने की कोशिश भी किया करते हैं. इससे आपको स्किन इन्फेक्शन भी हो सकता है. इसकी जगह आप किसी स्किन प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही ड्रेसिंग भी करवा सकते हैं. 

सन एक्सपोज़र  : कई लोगों को हाथ के जले होने के बावजूद काम की वजह से बाहर जाना पड़ जाता है. इसके कारण सन एक्सपोज़र का असर आपके जले हुए भाग पर पड़ता है. इससे आपकी त्वचा पर जलन बढ़ती है. यही नहीं बल्कि फफोले पड़ने की भी समस्या हो सकती है. इसलिए अगर आपको इस स्थिति से बाहर जाना पड रहा है तो अपने जले हुए भाग को कवर ज़रूर करें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next