एप डाउनलोड करें

Health Tips: गर्मी में खूब पीते हैं पानी, फिर भी लगती है प्यास, कही आप प्री डायबिटीज तो नहीं!, इन 5 तरीकों से गलती सुधारें

स्वास्थ्य Published by: PALIWALWANI Updated Tue, 29 Apr 2025 11:09 AM
विज्ञापन
Health Tips: गर्मी में खूब पीते हैं पानी, फिर भी लगती है प्यास, कही आप प्री डायबिटीज तो नहीं!, इन 5 तरीकों से गलती सुधारें
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिससे पहले की स्थिति को प्री कहा जाता है। डायबिटीज होने से पहले की इस स्थिति में मरीज का शुगर बॉर्डर लाइन से ज्यादा होता है लेकिन डायबिटीज के स्तर तक नहीं पहुंचता। डायबिटीज से पहले की इस स्थिति में बॉडी में वहीं लक्षण दिखते हैं जो डायबिटीज मरीजों की बॉडी में दिखते हैं। प्री डायबिटीज में इंसुलिन रेजिस्टेंस की शुरुआत होती है जिसमें शरीर इंसुलिन का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाता। प्री डायबिटीज मरीजों में दिखने वाले लक्षणों की बात करें तो इसमें मरीज को प्यास ज्यादा लगती है, मरीज को हर वक्त थकान होती है, आंखों से धुंधला दिखाई देता है,वजन बढ़ने लगता है, फंगल इंफेक्शन का खतरा रहता है और घाव देरी से भरते हैं।
 
गर्मी में डायबिटीज मरीजों को प्यास ज्यादा लगती है। ऐसे लोग भर-भरकर पानी पीते हैं लेकिन फिर भी उनकी प्यास नहीं भुजती। प्री डायबिटीज मरीज का गर्मी में ब्लड शुगर का स्तर हाई होने लगता है। वह थका हुआ, कमज़ोर महसूस करता है। ऐसे में मरीज अगर बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए पैकेज्ड जूस, फलों के जूस, सोडा और एनर्जी ड्रिंक का सेवन करते हैं तो ये उनकी सेहत के लिए खतरा बन जाते हैं।

डायटीशियन और वेट लॉस एक्सपर्ट कथूरिया ने बताया इन ड्रिंक का सेवन करने से कुछ देर ही प्यास बुझती है लेकिन तेजी से ब्लड शुगर स्पाइक करता है। बॉडी को हाइड्रेट रखना हर किसी के लिए जरूरी है, लेकिन आप किस तरह से हाइड्रेटेड रहते हैं यह बहुत ज्यादा मायने रखता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि गर्मी में भर-भरकर पानी पीने के बाद भी प्यास क्यों ज्यादा लगती है और प्यास बुझाने के लिए क्या करें।

ज्यादा पानी पीने से भी प्यास क्यों नहीं बुझती?

गर्मी में ज्यादातर लोग बॉडी को हाइड्रेट करने के लिए पानी का सेवन ज्यादा करते हैं। लेकिन अचानक से भर-भरकर पानी पीने से शरीर में पानी के प्रवाह से ब्लड में सोडियम का स्तर कम हो सकता है और बॉडी यूरिन के जरिए पानी को बाहर निकाल देती है और पानी शरीर में अवशोषित नहीं होता है। इस सुरक्षात्मक तंत्र को बोलस प्रतिक्रिया (bolus response) कहा जाता है। हालांकि जब आप भोजन और नाश्ते के साथ पानी पीते हैं, तो शरीर तरल पदार्थ को स्टोर रखता है।

प्यास बुझाने के लिए इलेक्ट्रोलाइट्स ज़्यादा जरूरी क्यों हैं?

गर्मियों में पसीना आने से सोडियम, पोटैशियम और क्लोराइड जैसे ज़रूरी इलेक्ट्रोलाइट्स की बॉडी में कमी हो जाती है, जो शरीर में तरल पदार्थ के संतुलन को बनाए रखने के लिए ज़रूरी हैं। इलेक्ट्रोलाइट्स भोजन से पोषक तत्वों को अवशोषित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा अगर गर्मी में इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति नहीं होती है, तो शरीर बॉडी में पानी को प्रभावी ढंग से रोक नहीं पाता।

गर्मी में बॉडी को हाइड्रेट कैसे रखें

  • गर्मी में बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए आप इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर ड्रिंक का सेवन करें। आप पुदीना, नींबू और खीरे के स्लाइस के साथ सादा पानी पिएं बॉडी हाइड्रेट रहेगी।
  • घर का बना हुआ ताजा छाछ पिएं।
  •  बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट्स का बैलेंस बनाएं रखने के लिए नींबू पानी के साथ नमक का सेवन करें।
  • बॉडी को ठंडा रखने वाले ड्रिंक जैसे गोंद कतीरा का सेवन करें। ये प्लांट बेस्ड प्राकृतिक गोंद है, जिसे रात भर भिगोया जा सकता है और सुबह ठंडा करके लिया जा सकता है।
  • चिया सीड्स और सब्जा बीज के पानी का सेवन करें।  
  • नींबू पानी में पुदीने का सेवन करें। ये गर्मी को कंट्रोल करने का नेचुरल तरीका है।
  • सीमित मात्रा में ताज़ा नारियल पानी पिएं।
  • खीरा, तरबूज, खरबूजा और संतरे का सेवन करें बॉडी हाइड्रेट रहेगी और बॉडी को भरपूर इलेक्ट्रोलाइट मिलेंगे।
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next