नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर 8.1 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी है. ईपीएफओ कार्यालय ने आदेश जारी किया है. बता दें कि सरकार ने 12 मार्च को प्रॉविडेंट फंड पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दरों को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया गया था. यह 1977-78 के बाद ईपीएफ ब्याज दरें सबसे कम है, जब प्रॉविडेंट फंड पर ब्याज दर 8 फीसदी पर रखी गई थी. EPFO के करीब 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.