एप डाउनलोड करें

मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Fri, 04 Jun 2021 03:53 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बीती रात सलमान नाम के शख्स ने पुलिस को कॉल कर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी. 

सीनियर ऑफिसर कर रहे हैं पूछताछ

22 साल के आरोपी को दिल्ली के खजूरी खास थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उस से दिल्ली पुलिस के सीनियर ऑफिसर पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस ने को पता चला है कि इसके खिलाफ थाने में पहले से मुकदमा दर्ज है और बेल पर जेल से बाहर आया है. आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि जेल जाने के लिए कॉल किया था.

पिछले साल भी पुलिस ने एक शख्स को किया था गिरफ्तार

पिछले साल नवंबर में भी एक शख्स ने दिल्ली पुलिस को फोन कर पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो पता चला कि उक्त शख्स शराब के नशे में था और नशे में ही उसने पुलिस को कॉल कर दिया था.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next