एप डाउनलोड करें

Covid News Updates: PM मोदी ने आज बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Tue, 26 Apr 2022 01:47 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में कोविड के बढ़ते मामलों पर चर्चा होगी. सुत्रों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण इस मामले पर एक प्रेजेंटेशन देंगे.

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2593 नए मामले सामने आए हैं. इसके एक दिन पहले 2,527 केस मिले थे, जिसकी तुलना में संक्रमण के मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. इस अपडेट के साथ ही देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 15,873 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 44 मरीजों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.59 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.54 प्रतिशत दर्ज की गई. राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कुल 187.67 करोड़ टीके लगाए गए हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next