एप डाउनलोड करें

मम्मी को पापा ने ही तरबूज में जहर देकर मारा : छह पर हत्या का मुकदमा दर्ज

अपराध Published by: paliwalwani.com Updated Thu, 08 Jul 2021 01:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बलिया. नगरा थाना क्षेत्र के सोनापाली गांव में 3 जून 2021 को रहस्यमय हालात में हुई चांदनी शर्मा की मौत के मामले में एक माह बाद पुलिस ने पति श्रीप्रकाश समेत छह लोगों पर हत्या व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसमें तीन महिला भी शामिल हैं. पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है. मृतका के पिता छोटेलाल शर्मा निवासी उमरपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ ने तहरीर में कहा है कि अपनी पुत्री चांदनी शर्मा की शादी श्रीप्रकाश रामनरेश शर्मा निवासी सोनापाली थाना नगरा के साथ हिदू रीति रिवाज के अनुसार 23 जनवरी 2012 को धूमधाम से संपन्न कराई थी, मुंह मांगा दहेज भी दिया था. मेरी पुत्री को 3 जून 2021 को श्रीप्रकाश, लल्लन शर्मा, अश्वनी शर्मा निवासी सोनापाली थाना नगरा द्वारा दहेज उत्पीड़न और पारिवारिक विवाद को लेकर हत्या कर दी. हत्या के पश्चात 3 जून की शाम मुझे सूचना दी गई. जब मैं सोनापाली आकर अपनी मृत पुत्री के शव को देखा तो मुझे हत्या किया जाना प्रतीत हुआ. जब मैंने अपनी पुत्री के ज्येष्ठ पुत्र प्रिस से पूछा तो उसने बताया कि मां को तरबूज में कुछ छिड़ककर खिलाया गया. मां जब बेहोश हो गई तो पट्टे से गला दबाकर तीनों व्यक्तियों द्वारा मार दिया गया. जिसमें मुख्य भूमिका व षडयंत्र शिवदुलारी, सतीश शर्मा, गीता देवी निवासी सोनापाली द्वारा संपत्ति षडयंत्र के चलते हत्या कर दी गई. 

●  वीडियो वायरल होने पर आरोपियों पर कार्यवाई : विवाहिता चांदनी शर्मा की मौत के मामले में कार्यवाई को लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हो चुकी हैं. एक माह तक पुलिस आरोपितों से पैसे लेकर उन्हें को बचाती रही. आखिरकार मुकदमा पंजीकृत करना ही पड़ा. विवाहिता के पिता छोटेलाल शर्मा निवासी उमरपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ ने पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई न किए जाने पर एसपी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर पति व अन्य पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए गुहार लगाई थी. पिता का एक वीडियो का वायरल हुआ, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने में भी आनाकानी कर रही है. मृतका के ज्येष्ठ पुत्र प्रिस शर्मा का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह यह कहता हुआ नजर आया था कि मम्मी को पापा ने ही तरबूज में जहर देकर मारा था. इसके बाद पुलिस हरकत में आईं. अंतत पुलिस को प्रकरण दर्ज कर छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करना पड़ा. सत्य मेव जयते...।

ये खबर भी पढ़े : पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की मुंह दबाकर हत्या

ये खबर भी पढ़े : मलाइका अरोड़ा का स्पोर्ट्स ब्रा में फोटो वायरल : लोगों को रास नहीं आया

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next