एप डाउनलोड करें

हेटी के राष्ट्पति जोवेनेल मोइज़ की हमले में हत्या

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani.com Updated Wed, 07 Jul 2021 07:01 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हेटी. हेटी के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज़ की एक हमले में मौत हो गई है. हेटी के अंतरिम प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ़ ने कहा है कि यह हमला हेटी की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस स्थित राष्ट्रपति आवास पर हुआ था. जोसेफ़ ने कहा कि राष्ट्रपति आवास पर स्थानीय समय के अनुसार 1 : 00 बजे कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला किया था. इस हमले में राष्ट्रपति मोइज़ की पत्नी भी ज़ख्मी हो गई. जोसेफ़ ने कहा है कि क़ानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सभी तरह के क़दम उठाए गए हैं. मोइज फ़रवरी 2017 से सत्ता पर काबिज हुए थे. मोइज कई विरोध-प्रदर्शनों का सामना कर चुके थे. राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज़ का कार्यकाल उथल-पुथल भरा रहा. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next