हेटी. हेटी के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज़ की एक हमले में मौत हो गई है. हेटी के अंतरिम प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ़ ने कहा है कि यह हमला हेटी की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस स्थित राष्ट्रपति आवास पर हुआ था. जोसेफ़ ने कहा कि राष्ट्रपति आवास पर स्थानीय समय के अनुसार 1 : 00 बजे कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला किया था. इस हमले में राष्ट्रपति मोइज़ की पत्नी भी ज़ख्मी हो गई. जोसेफ़ ने कहा है कि क़ानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सभी तरह के क़दम उठाए गए हैं. मोइज फ़रवरी 2017 से सत्ता पर काबिज हुए थे. मोइज कई विरोध-प्रदर्शनों का सामना कर चुके थे. राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज़ का कार्यकाल उथल-पुथल भरा रहा.