दिल्ली

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की मुंह दबाकर हत्या

paliwalwani.com
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की मुंह दबाकर हत्या
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की मुंह दबाकर हत्या

नई दिल्ली. दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम की कल बीती रात हत्या कर दी गई. 67 वर्षीय की किटी कुमार मंगलम की हत्या उनके दिल्ली स्थित आवास पर की गई. लूट के इरादे से पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. यह घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे के आस पास की बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्यवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. घर के धोबी और उसके दो साथियों पर हत्या का आरोप है. जिसके बाद पुलिस ने धोबी राजू को गिरफ्तार  कर लिया है.

▪️ नौकरानी ने दी जानकारी : वारदात के समय किटी कुमार मंगलम अपनी मेड के साथ घर में अकेली थीं और मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी. नौकरानी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब 9 : 00 बजे राजू धोबी आया, तो उसने दरवाजा खोल दिया, फिर धोबी उसे खींच कर बगल के कमरे में ले गया और बांध दिया. तभी दो और लड़के दाखिल हुए और उन्होंने किट्टी की हत्या कर दी. 

▪️ बता दे कि : बेटा कांग्रेस का नेता है. इस घटना की जानकारी मिलते ही वह बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है. उनके पति पीआर कुमारमंगलम पीवी नरसिम्हा राव सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News