लखनऊ. लखनऊ के मडियांव इलाके में संदिग्ध हालात में नवविवाहिता का शव कमरे में पड़ा मिला. घटना के बाद पहुंचे पिता ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पति से झगड़े के बाद आत्महत्या की बात सामने आई है. मडियांव के इन्द्रपुरी कॉलोनी की रहने वाली अकांक्षा सिंह (25) पत्नी अभिषेक सिंह ने संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. अकांक्षा का शव कमरे में फर्श पर पड़ा मिला. जिसकी सूचना अकांक्षा के पिता महिपाल ने पुलिस को दी. महिपाल ने बताया कि बेटी अकांक्षा की शादी 2021 में माल थाना क्षेत्र के मवाई बसंतपुर के रहने वाले अभिषेक सिंह के साथ हुई थी.
अभिषेक अमौसी एयरपोर्ट में पार्किंग का काम करता था. मड़ियांव में किराए के मकान में रहता है. कुछ दिन पहले दामाद की नौकरी छुट गई. इसके बाद से पति व उसके ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. यह बात बेटी ने उनसे बताई थी. महिपाल ने जल्द घर आकर दामाद से बात करने की बात कही थी. लेकिन उसके पहले बेटी की मौत हो गई.
महिपाल ने दामाद पर पिटाई के बाद जान से मारने का आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा का कहना है कि पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच में महिला की पति लड़ाई के बाद आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.