एप डाउनलोड करें

मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा के लिए कॉल सेंटर का लोकार्पण

जयपुर Published by: paliwalwani Updated Sun, 13 Oct 2024 01:36 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

एक लाख पशुओं पर एक मोबाईल वेटरिनरी यूनिट

जयपुर.

पशुपालन, गोपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत के मुख्य आतिथ्य एवं राज्य मंत्री पशुपालन, गोपालन एवं मत्स्य विभाग जवाहर सिंह बेढम के आतिथ्य में राजस्थान राज्य पशुधन प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान में मोबाईल वेटरिनरी इकाइयों के लिए कॉल सेटर का लोकार्पण समारोह आयोजित किया है. 

पशुपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. डॉ. शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की केंद्र प्रवर्तित योजना ESVHD-MVU के तहत प्रदेश में 536 मोबाईल वेटरिनरी यूनिट के माध्यम से पशुपालकों को उनके घर पर पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. 

राज्य में प्रत्येक 01 लाख पशुओं पर एक मोबाईल वेटरिनरी यूनिट काम करेगी. कॉल सेंटर शुरू हो जाने से पशुपालकों को उनके दरवाजे पर ही पशु चिकित्सा सेवा मिल सकेगी. इस कॉल सेंटर का हेल्प लाईन नंबर 1962 पर फोन कर पशुपालक इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. 

डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रत्येक मोबाईल यूनिट के लिए एक पशु चिकित्सक, एक तकनीकी पशु चिकित्साकर्मी तथा एक ड्राईवर कम पशु परिचारक की व्यवस्था की गई है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next