आवरी माता. अखिल भारतीय मेनारिया नागदा ब्राह्मण समाज के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याक्षी श्री धीरज पानेरी का संकल्प पत्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहे है. प्रत्याक्षी के रूप में कांटे का मुकाबला होने पर अपना संकल्प पत्र समाज के समाने प्रस्तृत करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणा कर अपना विजन समाज सदस्यों के समाने रखा.
● बालक-बालिकाओं के लिए होस्टल : समाज के युवाओं के लिए 90 दिनों के भीतर हॉस्टल निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्य संपन्न किया जाएगा. एवं दो सालों के भीतर होस्टल्स का कार्य संपन्न किया जाएगा।
● शिक्षा का अधिकार : समाज के हर सदस्य के लिए शिक्षा के नए अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे एवं बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाया जाएगा। ताकि मेनारिया समाज में कोई भी बालक-बालिका शिक्षा के अधिकार से वंचित ना रहे।
● लाइब्रेरी निर्माण : समाज के प्रत्येक क्षेत्र में लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा। जिससे सभी छात्रों को अपने समीप ही अपनी आवश्कता की सभी पुस्तकें मिल सकेंगी. एवं वे अपने उज्जवल भविष्य के सपने सजो सकेंगे।
● रोजगार का अवसर : समाज के सभी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उनकी कार्य-कुशलता के अनुरूप उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे और उन्हें काम के लिए यहां-वहां नहीं भटकना पड़ेगा।
● एकता और सामंजस्य : समाज के सभी सदस्यों को जोड़कर एक सशक्त और एकजुट मेनारिया समाज का निर्माण किया जाएगा. जिससे विकत परिस्थितियों में भी समाज एकजुटता के साथ खड़ा रहे।
● समाज सेवा : समाज के जरुरतमंदों और गरीब सदस्यों की सहायता की जाएगी और उनके उत्थान के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
● संस्कृति और परंपरा का संरक्षण : मेनारिया समाज की सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखना और नई पीढ़ी को इसके प्रति जागरूक करना हमारा प्रमुख लक्ष्य रहेगा और इसे बनाए रखने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।
● विकास और सामाजिक सुरक्षा : आधुनिक तकनीक और विचारों का प्रयोग करते हुए समाज के विकास के लिए नए कार्यक्रम और योजनाएं बनाई जाएंगी। सभी सदस्यों के लिए स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का निर्माण किया जाएगा।
● पंचायत राज का पुनरारंभ : समाज के अंदर के मसलों को पंचायत में पंचों के समक्ष ही हल किया जाएगा. अनुभवी पंचों के नेतृत्व में हम बेहतर और अनुशासित समाज बनाने की दिशा में कार्य करेंगे.
● अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान : मेनारिया ब्राहमण समाज के युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के अवसर प्रदान करवाए जाएंगे. जो युवा विदेशों में रहने, जाने और अन्य कार्यों की इच्छा रखते हैं, समाज के द्वारा उनकी मदद की जाएगी.
● प्रकोष्ठ का निर्माण : प्रत्येक क्षेत्र और विषयों को ध्यान में रखते हुए सभी के लिए अलग प्रकोष्ठ का निर्माण किया जाएगा. जिससे समाज को सर्व दिशा में आगे बढ़ने और कार्यों को करने में सुगमता होगी.