The Great Indian Kapil Show : कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्टारकास्ट मेहमान बनकर पहुंची थीं। इस एपिसोड में ढेर सारी मस्ती और कई बड़े खुलासे देखने को मिले। मृणाल ठाकुर, अजय देवगन और रवि किशन ने गेस्ट बनकर शो में चार-चांद लगा दिए। इस दौरान पूरी दुनिया के सामने रवि किशन की स्टोरी के कई बड़े राज भी सामने आ गए। वो आधे पंजाबी और आधे बिहारी कैसे हैं? एक्टर ने ये खुद रिवील किया है।
इसके अलावा रवि किशन ने ये भी बताया कि उनके पिता की 3 पत्नी हैं। दरअसल, कपिल शर्मा अपने शो में ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कास्टिंग पर बात कर रहे थे। उन्होंने संजय दत्त की जगह रवि किशन को कास्ट किए जाने पर सवाल किया था। कपिल ने अजय देवगन से पूछा कि पहले पार्ट में संजय दत्त थे और अब रवि किशन आए हैं। संजय दत्त तो पंजाबी हैं, लेकिन रवि किशन UP से हैं, तो उनके दिमाग में कैसे आया कि रवि किशन इस किरदार में आ सकते हैं? तो बड़े ही फनी तरीके से अजय देवगन ने इसका जिम्मेदार किरदार के पिता को बता दिया।
अजय देवगन ने इस रोल में रवि किशन की कास्टिंग पर बात करते हुए कहा, ‘ये किरदार हमने उस हिसाब से वर्क आउट किया है कि इनके पिता जी हर शहर में कांड करते हुए गए हैं। वो ट्र्रक ड्राइवर थे, बिहार पहुंचे तो बिहार में कांड कर दिया, तो ये आ गए। ये पूरी पंजाबी तो नहीं सीख पाए, लेकिन आधी पंजाबी आधी बिहारी बोलते हैं।’
इस पर सफाई देते हुए रवि किशन ने कहा, ‘कांड मतलब बाकायदा मेरी मां से शादी की।’ इसके बाद रवि किशन ने पिता को लेकर खुलासा करते हुए कहा, ‘मेरे पिता की 3 बीवी हैं। एक पंजाब में रहती है। ट्रक लेकर चले थे, बिहार कुछ दिन, वहां हमारी मां मिलीं। वहां हमारा जन्म हुआ। फिर लंदन में उनको एक पोल डांसर मिली।
इसके बाद मजाक- मजाक में आगे की स्टोरी अजय देवगन ने सुनाई कि फिल्म में रवि किशन के पिता लंदन में रेस्टोरेंट में काम करते थे और वहां बर्तन मांजते-मांजते उन्होंने अंग्रेजी मम्मी को भी चमका दिया।’ इस पर रवि किशन ने ये भी कह दिया कि उन्हें लगता था कि अगर उनका बाप रुकता नहीं, तो वो उनकी टांगे तोड़ देते कि अब तो वो मान ही जाएंगे। ये सुनकर सभी की हंसी छूट गई।