एप डाउनलोड करें

Madhya Pradesh News : परीक्षाओं के लिए साल में सिर्फ एक बार देनी होगी फीस : यूथ पोर्टल का किया शुभारंभ

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Fri, 24 Mar 2023 02:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (Motilal Nehru Stadium) में शहीद दिवस पर आयोजित यूथ महापंचायत में युवा पोर्टल और यूथ पॉलिसी (MP Youth Policy 2023) का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश के युवाओं को साधने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. 

मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि प्रदेश के युवा सरकारी नौकरी की तैयारियों के लिए अलग-अलग भर्ती परीक्षाएं वर्ष भर में देते हैं, जिनके लिए अब अलग-अलग फीस नहीं देनी होगी. केवल वर्ष में एक बार ही फीस जमा कर युवा सभी परीक्षाओं को दे सकेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी चिकित्सा के क्षेत्र में भागीदारी मिल सके, इसके लिए सरकारी स्कूलों के बच्चों को अलग से 5आरक्षण मेडिकल कॉलेजों में देने की व्यवस्था की जाएगी. चुनावी वर्ष में सीएम शिवराज के इन घोषणाओं को लेकर अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.

युवा कौशल कमाई योजना होगा शुरू

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार युवा कौशल कमाई योजना भी लेकर आएगी, जो दुनिया की सबसे बड़ी अपरेंटिस योजना होगी. इसके अंतर्गत ऐसे युवा जिन्हें रोजगार प्राप्त नहीं है, वे अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे. इस दौरान उन्हें इंटर्नशिप में भी ₹8000 महीना दिया जाएगा. 1 जून से इस योजना के रजिस्ट्रेशन युवा पोर्टल पर प्रारंभ होंगे. रजिस्ट्रेशन कभी भी और किसी भी समय कराए जा सकेंगे. 

युवाओं के भाषाई कौशल को किया जाएगा मजबूत 

मध्य प्रदेश के युवाओं के भाषाई कौशल को मजबूत करने के लिए भी 100 करोड़ के स्टूडेंट इनोवेशन फंड को बनाए जाने की बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें डिजिटल स्टूडियो, लाइब्रेरी और करियर गाइडेंस की सुविधा उपलब्ध होंगी. जहां युवा अलग-अलग भाषाएं सीख सकेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ड्रग्स, शराब दुकान और नशे से जुड़े कारोबारियों के लिए के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाने के संकेत दिए. उन्होंने अवैध रूप से चल रहे नशे के उद्योगों पर बुलडोजर चलाने की भी बात कही.

यूथ पोर्टल का किया शुभारंभ

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यूथ पोर्टल का भी शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से बनाया गया युवा पोर्टल एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होगा, जिसके जरिए मध्य प्रदेश के युवाओं को विभिन्न प्रकार की सूचनाएं एक ही स्थान पर प्रदान की जाएगी. खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति और रोजगार की जानकारियां एक ही पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जाएगी. इसके अलावा यूथ पॉलिसी के अंतर्गत युवाओं के कौशल, शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता और नेतृत्व से जुड़े विभिन्न कार्यों पर भी कार्य किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के साथ युवाओं को जोड़ने के लिए युवाओं की स्टेट लेवल एडवाइजरी कमेटी भी बनाई जाएगी. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next