एप डाउनलोड करें

भाजपा की लिस्ट में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शह व सियासत की जंग

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Sun, 20 Aug 2023 12:18 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

भाजपा की लिस्ट जारी करने के 48 घंटे में जबरदस्त विरोधः सबलबढ़, छतरपुर और बंडा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम पर हंगामा. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की 39 विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी हुये अभी 48 घंटे का समय भी पूरा नहीं हुआ था, उससे पहले ही उसका विरोध भी शुरू हो गया है.

सूची जारी होने के बाद से ही प्रदेश की कई सीटों पर उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है स विरोध के ये स्वर चंबल और बुंदेलखंड अंचल से निकलकर सामने आए हैं स विरोध के स्वर उठते ही भाजपा आलाकमान ने भी डैमेज कंट्रोल करने के लिए मोर्चा संभाल लिया है.

चंबल अंचल के मुरैना में आने वाली सबलबढ़ विधानसभा क्षेत्र पर और बुंदेलखंड की छतरपुर एवं बंडा विधानसभा क्षेत्र को लेकर बगावती तेवर पार्टी कार्यकर्ताओं के देखने को मिले है स

सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आपसी टकराहट

सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा के प्रदेश मंत्री रणवीर रावत दावेदारी कर रहे थे, लेकिन उनको टिकिट न देकर क्षेत्रीय नेता सरला रावत को टिकट दे दिया गया .

बंडा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बदलने की मांग

सागर जिले की बंडा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सांसद के बेटे वीरेंद्र लोधी पर भाजपा ने भरोसा जताया है लेकिन टिकट घोषित होने के बाद से ही उनका विरोध शुरू हो गया है स यह विरोध कोई और नहीं उनकी ही पार्टी के नेता करवा रहे हैं स जो यहां से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे स बंडा विधानसभा क्षेत्र के इलाके शाहगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली निकालकर विरोध किया है स जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ नारे लगाए गए स वहीं भाजपा की चुनाव समिति से फिर से टिकट पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है स शाहगढ़ के पुराने भाजपाई रंजोद सिंह बुंदेला को टिकट देने की मांग कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है स

छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी का जमकर विरोध

छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से ललिता यादव को बीजेपी ने जैसे ही अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया, उसके महज कुछ घंटो बाद ही उनका विरोध शुरू हो गया स नगर पालिका परिषद छतरपुर की पूर्व अध्यक्ष अर्चना सिंह के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की है और टिकट पर पुर्नविचार कर अर्चना सिंह को उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं स 48 घंटे के भीतर 3 इलाकों से पार्टी प्रत्याशियों के विरोध की खबरें सामने आने के बाद से बीजेपी आलाकमान बगावती सुर वाले नेताओं से बातचीत करने में जुट गए स

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next