भोपाल :
कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में उम्मीदवार घोषित करने को लेकर चुनाव समिति सिंगल लाइन का प्रस्ताव पारित करेगी. इसे स्क्रीनिंग कमेटी के ऊपर छोड़ सकती है। कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया समेत अन्य सदस्य मौजूद. बैठक में उम्मीदवार तय करने को लेकर सिंगल लाइन का प्रस्ताव भी आ सकता है.
दूसरी तरफ यदि इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं बनी तो कैंडिडेट घोषित करने के लिए उम्मीदवारों के नामों का पैनल स्क्रीनिंग कमेटी और केंद्रीय कार्यालय को भेजा जाएगा. इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी सर्वे और तमाम रिपोर्ट्स के आधार पर सबसे मजबूत उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगा सकती है.