एप डाउनलोड करें

सर्दियों में इम्यूनिटी के लिए वरदान है, इस खट्टे फल का जूस, लिवर की कर देगा सफाई, गंजेपन से बचाने में भी रामबाण

आपकी कलम Published by: paliwalwani Updated Mon, 18 Dec 2023 11:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

1. इम्यूनिटी करता है बूस्ट : आंवला जूस को परफेक्ट इम्यूनिटी बूस्टर माना जा सकता है. हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार आंवला जूस विटामिन C का बेहतरीन स्रोत है. इसके अलावा भी इस जूस में पोषक तत्वों की भरमार होती है, जिसकी वजह से यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है.

2. लिवर को करता है डीटॉक्स : आंवला का जूस लिवर के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. इसमें तमाम एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. जो लिवर को डीटॉक्स कर गंदगी को बाहर कर देते हैं. आंवला जूस के नियमित सेवन से लिवर मजबूत होता है. यह एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भी भरपूर होता है.

3. हार्ट डिजीज से करे बचाव : हार्ट हेल्थ के लिए आंवला का जूस बेहद फायदेमंद माना जा सकता है. यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जो शरीर में जाकर बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और हार्ट डिजीज से बचाव करता है. हालांकि हार्ट डिजीज के मरीज आंवला जूस पीने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.

4. डाइजेशन सिस्टम करे दुरुस्त : पाचन की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को आंवला का जूस जरूर पीना चाहिए. यह जूस पाचन तंत्र के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है. यह जूस ब्लॉटिंग, अपच, गैस जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाने में असरदार हो सकता है.

5. हेयरफॉल रोकने में असरदार : आंवले का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ बढ़ाने और हेयरफॉल से बचाने के लिए किया जाता है. आंवला बालों के झड़ने में शामिल एक विशिष्ट एंजाइम को रोक देता है. आंवला में कई पोषक तत्व होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next