आमेट. राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे ग्रीन व क्लीन राजस्थान के तहत बुधवार को नगर पालिका आमेट द्वारा वृक्षारोपण अभियान में चावंड माता, रेलवे फाटक, सरदारगढ़ रोड पर पौधरोपण किया. इस अवसर पर पौधरोपण के साथ ही फायर ब्रिग्रेड के कर्मचारी द्वारा पानी दिया जा रहा है. इस नेक कार्य मे जमादार चमन सिंह, हेल्पर देवीलाल, संदीप, नेपाल सिंह, चालक नारायणलाल आदि का सहयोग रहा.