आमेट. महावीर इंटरनेशनल शाखा आमेट का शपथ ग्रहण समारोह आमेट नगर के विजय भवन में वीर विजय प्रकाश महावीर इंटरनेशनल के जीसीएम की अध्यक्षता में आयोजित किया. समारोह का आगाज महावीर स्वामी की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलित व प्रार्थना प्रस्तुत कर किया गया. राज्य सरकार की कोरोना गाइड लाइन के नियमो की पालना में समारोह आयोजित हुआ. समारोह में महावीर इंटरनेशनल मुख्य अतिथि जॉन चेयरमैन वीरेंद्र पोखरना, विशेष आमंत्रित सदस्य वीरा तारा पगारिया गवर्नर काउंसल राजसमंद, विशिष्ट अतिथि ज्ञानेश्वर मेहता, संपत लोढां, अनिल सिंघवी डिप्टी डायरेक्टर, विजय सुराणा जोन सचिव, निवर्तमान अध्यक्ष ललित ढ़ीलिवाल आदि ने पदाधिकारीयो ने नए अध्यक्ष अरविंद भरसारिया तथा सचिव सुभाष कोठारी को महावीर इंटरनेशनल का लोगो पहनाकर कार्यभार ग्रहण करवाया. अतिथियों का सम्मान आमेट शाखा के सदस्यों द्वारा तिलक व ओपरना पहनाकर किया गया. नए अध्यक्ष एवं उनकी नवीन कार्यकारिणी की अध्यक्षता कर रहे हैं, वीर विजय प्रकाश के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. समारोह में राकेश चपलोत चेयरमैन कुंवारिया, निर्मल सिंघवी चेयरमैन दरीबा, गौतम ओस्तवाल कुआरिया, आकाश बागेचा दरीबा, संपतलाल लोढ़ा सहित आमेट शाखा के पारस पामेचा, भंवर लाल डांगी, महेंद्र कुमार बोहरा, राजेंद्र डांगी ,ललित छाजेड़, सतीश सोनी, नितिन बाफना, मुकेश चपलोत, मनसुखलाल बंब, महेंद्र कुमार हिरण, हस्तीमल पामेचा, भीकम खाब्या, शुभाष कोठारी, नरेन्द्र बडोला आदि उपस्थित थे.