आमेट.
आमेट- केलवा रोड पर मेला ग्राउण्ड मे केलवा की और से आरहे एक बेकाबू ट्रोले ने रोड पर चल रही दो कारो सहीत राहगीरों को टक्कर मार दी।
थानाधिकारी ओमसिंह चुण्डावत ने बताया कि केलवा की तरफ से आ रहे एक बेकाबू ट्रोले ने लादुलाल चम्पालाल मेवाडा भीलमगरा की ईको कार एवं सुरेश कुमावत आगरिया की वेन कार के टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस ने मौके से ट्रेलर एवं क्षतिग्रस्त वाहनौ को थाना परिसर लाया गया।
गाडियों मे बेठी सवारियों के मामुली चौटे आई। जिनको स्थानीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के उपरांत छुट्टी देदी गई । तथा घटना से संबंधित कानुनी कार्यवाही की जाएगी।