आमेट. सूर्य वंशी महाराणा प्रताप नवयुवक मंडल एवं समस्त ग्राम वासी लिकी द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस 12 वें वर्ष भी पंचायत स्तरीय विशाल कावड़ यात्रा निकालने पर विचार-विमर्श एव चर्चा हुई।
इसमें सभी ने सवंसम्मति से अपनी सहमति जताई। शंकर सिंह रावत ने बताया की 501कावड़ रखने का निर्णय हुआ। जो कि 4 अगस्त 2025 को प्रातः 8 बजे से चारभुजा नाथ मन्दिर लिकी से आमेट के मुख्य मार्गो से होते हुए वेवर महादेव पहुंचेंगे । जहां जलाभिषेक किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन शुल्क प्रति कावड़ 100/-रखा गया है व रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 31 जुलाई रखी गई है। कावड़ यात्रा में महिला पुरूष, सभी कावड़ ले सकेगे। विशेष रूप से कावड़ लेने वाले पुरुषों के लिए वेषभूषा धोती कुर्ता, व साफा रहेगा।
बैठक में अध्यक्ष प्रकाश सिंह, सरपंच प्रतिनिधि बबरी सिंह, पूर्व उप सरपंच चमन सिंह रावत, बाबू दास वैष्णव, सुरेश लाल लोहार, गोपाल सिंह, रतनपाल सिंह, शिवलाल सुथार, लक्ष्मी लाल सेन, कालू सिंह, दला सिंह, गणपत सिंह, आदि कावड़ यात्रा कमेटी के सदस्य, ग्राम वासी उपस्थित रहे।