आमेट. राज्य सरकार की ओर से मार्बल पर 25 प्रतिशत रॉयल्टी बढ़ाने के विरोध में मार्बल व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं उदयपुर विधायक ताराचंद जैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिला एवं मुख्यमंत्री से मांग की गई की रॉयल्टी की दरे घटाकर पहले जैसी की जाए।
जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आश्वासन दिया कि मार्बल व्यापारियों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल खान सचिव से भी मिला उन्होंने भी जल्द समाधान का भरोसा दिया। कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री को कहा कि मार्बल व्यापारी पहले से ही ई रवन्ना, ऑनलाइन रिटर्न और जीएसटी के कारण पहले से ही परेशान है।
क्षेत्र की मार्बल खदाने बहुत गहरी हो जाने से मार्बल का उत्पादन वैसे ही कम हो रहा है। और ऊपर से रॉयल्टी 320 रुपए प्रति टन से बढ़कर 420 रुपए कर दी गई है। जिसका सीधा असर मार्बल व्यवसाय पर पड़ेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक राठौड़ को भरोसा दिया कि रॉयल्टी के संबंध में शीघ्र निर्णय लेकर समाधान किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में गौरव सिंह राठौड़,मधुसूदन व्यास, वीरमदेव सिंह, महेंद्र सिंह सहित मार्बल व्यापारीगण उपस्थित रहे।
M. Ajnabee, Kishan paliwal