एप डाउनलोड करें

Amet News : जिलोला में कुएँ में गिरा पेन्थर, वन विभाग ने सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 14 Aug 2025 01:28 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. उपखंड के ग्राम जिलोला में बुधवार रात एक अनोखा मामला सामने आया। शमशान घाट के पास स्थित बन्दा के कुएं में एक पेन्थर गिर गया। सुबह जब ग्रामीण वहाँ पहुँचे तो उन्होंने देखा कि पेन्थर कुएं के अंदर एक पत्थर पर सुरक्षित बैठा हुआ है। यह नज़ारा देखते ही गाँव में खबर फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हरकत में आई। वनपाल नाका आमेट प्रभारी कौशल सिंह सोदा,वनरक्षक उगम चन्द्र वेरवा, ईश्वर लाल,विक्रम धानका, तथा गश्ती दल टीम राजसमन्द से वनरक्षक अटल सिंह, महेन्द्र सिंह,शूटर सुरेन्द्र सिंह,वन मित्र पन्नालाल,होमगार्ड घनश्याम पूर्बिया और आमेट पुलिस मौके पर पहुँची।

कई घंटों के अथक प्रयास के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। पेन्थर को कुएं से सुरक्षित बाहर निकालकर पिंजरे में बंद किया गया और राजसमन्द ले जाया गया। , जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर जंगल में छोड़ा जाएगा।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next