आमेट. ग्राम बिकावास में बिकावास शक्ति पीठ पर वार्षिक मेला एवं जागरण का आयोजन हुआ. पुजारी दल्ला राम गुर्जर ने बताया कि बिकावास माताजी शक्ति पीठ पर ज्येष्ठ वदी अष्ठमी को जागरण व नवमी को एक दिवसीय मेला भरता है.
बिकावास गांव मे माताजी का मुल स्थान है. वहां पर माताजी द्वारा विश्राम लिया गया था. तब से इसी तिथि पर रात्री जागरण व मेले का आयोजन होता आया है. मंगलवार को रात्री जागरण का आयोजन हुआ. जिसमे भजन गायक भेरूपुरी सोपुरा एण्ड पार्टी द्वारा मुल महल मे वसो म्हारा गजानन्द महाराज गणपती वन्दना के साथ भव्य भजन सन्ध्या की शुरुआत, रूआत कर भवानी थारा सोना रूपा रो देवल, बिकावास मे अजब बणिया, गुरु ज्ञान काई गेले पडिया सुण मारा मनवा साची कडिया, सुरता रंग महल मे हाल फूलडा से सेज विधी, नाचरियो परिवार भवानी नाचरिया परिवार भगतारी जागण वाली खुशी नाच रिया परिवार,खम्मा रे खम्मा मारी बिकावास मावडली ने घणी रे खम्मा, सहित एक से बढकर डीजे के धुन पर एक भजनो की प्रस्तुती दी.
साथ में भजन गायक गुरु मारवाडी, विनोद गोमती ने भी कई भजनो की प्रस्तुती देकर पांडाल मे उपस्थित श्रोता नाचने के मजबूर हो गए. रात्री को एक बजे माताजी की महाआरती का आयोजन हुआ. मन्दिर मे उपस्थित लोगो ने माता जी के दरबार में माताजी के दर्शनों का लाभ लिया व माताजी की खेली हुई. वही बुधवार को हर वर्ष की भाती एक दिवसीय मेले का आयोजन हुआ. मेले मे डोलर,चकरी,झुला,चाय,नास्ता एवं महिला श्रृंगार सम्बिधत हाट लगे.
इस दौरान पुजारी दल्ला राम गुर्जर, नारायण लाल, प्रभूलाल, भगवानलाल, मांगीलाल, मोहन लाल, देवीलाल, नाथुलाल, लक्ष्मणलाल, श्यामलाल टेलर, अर्जुन सिंह, शंकर सिंह, गजेन्द्रसिंह सहित आसपास बिकावास, सोडा की भागल, चाम्पा का गुढा गजसिंहजी की भागल, खरनोटा, ढेरडो का गुढा, ढाकणियावास, कालियासर का खेडा, निमडी, हाक्यावास, केमरी, ढेलाणा, आमेट सहित कई गांवों के बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.