एप डाउनलोड करें

Amet News : करणी माता का 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत आज से

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 22 May 2025 02:15 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. ग्राम पंचायत लिकी के गांव मुण्डकोशिया में नवनिर्मित मंदिर पर करणी माताजी की प्राण प्रतिष्ठा व मन्दिर प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को कलश यात्रा व गणपती स्थापना के साथ हुई।

आयोजक समिति के सदस्यो ने बताया कि कार्यक्रम में आई कंकु केसर माताजी का सानिध्य रहेगा। कार्यक्रम चारण राजपुत के छाछडा गोत्र परिवार की कुल देवी करणी माताजी की मूर्ति स्थापना एवं नवनिर्मित मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

प्रातः 11:15 बजे यज्ञ,हवन, पुजन हुआ। गुरुवार प्रातः 9.15 दुर्गा पुजन व यज्ञ 24 मई को यज्ञ हवन व मूर्ति अभिषेक एवं रात्री को चिरजा रात्री  मे चिरजा गायक शंकर दान बिठु द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी। वही 25 मई 2025 को प्रातः 9.15 पर मुर्ति व नव निर्मित मन्दिर पर कलश स्थापना होगी।  बाद मे यज्ञ,पुर्णाहुति एवं महाआरती का कार्यक्रम होगा। पंडित घनश्याम पालीवाल एवं सहायक पंडितो के सानिध्य में यज्ञ हवन एवं मूर्ति स्थापना होगी।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next