आमेट : पंचायत सेलागुडा में बुधवार को जिला कलेक्टर ने नरेगा की साइट का निरीक्षण किया। जिसमें श्रमिकों ने ऑनलाइन हाजिरी में आ रही समस्या के बारे में अवगत करवाया ओर सेलागुड़ा में जल जीवन की योजना के बारे में जानकारी ली।
जिसमें ग्रामीणों ने बताया इस योजना से गांव को अच्छा पानी मिलता है। समय पर मिलता है। पानी की कमी खत्म हो गई है। जिसे कलेक्टर खुश नजर आए। भील बस्ती में स्कूल में आ रही समस्या के बारे में सरपंच गंगा सिंह ने अवगत कराया है कि आधार कार्ड नहीं बनने से कुछ बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
जिस पर तुरंत प्रभाव से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह समस्या अवगत कराई और स्कूल में शिक्षक की कमी होने से जल्द एक शिक्षक का आदेश जारी कराया। जिला कलेक्टर के साथ पंचायती राज के बीडीओ व अन्य अधिकारी तथा पीएचडी विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal