एप डाउनलोड करें

आमेट अपडेट : राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् द्वारा स्वयं सहायता समूह का गठन

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Wed, 16 Dec 2020 12:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित परियोजना राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् द्वारा आमेट ब्लॉक के सेलागुडा कलस्टर के राछेटी ग्राम पंचायत के नाबरिया गाव में सीआरपी टीम द्वारा 6 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है। कलस्टर प्रभारी शिवलाल बैरागी ने पालीवाल वाणी को बताया कि नाबरिया गांव में सीआरपी टीम द्वारा 15 दिवसीय गांव में रुक 120 परिवारों की सर्वे कर 6 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया । जिसमें 70 सदस्य को जोड़ा गया है और सभी समूह के बचत खाते खुलवा दिये गये है। बैरागी ने सभी समूह के सदस्यों को राजीविका के बारे में और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, नरेगा,उन्नति परियोजना, सिलाई, आचार पापड़, आदि ट्रेनिग के बारे में जानकारी दी। इस दौरान समूह के सभी सदस्य और सीआरपी टीम पुष्पा,चन्दा, प्रेमी श्यामा देवी उपस्थित रहे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406   

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next