एप डाउनलोड करें

आमेट अपडेट : प्रधान,उपप्रधान आज करेंगे पदभार ग्रहण, भाजपा नेता रहेंगे मौजूद

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Wed, 16 Dec 2020 12:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । पंचायत समिति आमेट के नवनिर्वाचित प्रधान एवं उपप्रधान बुधवार को पंचायत समिति आमेट के सभागार में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के सानिध्य में एक सादगी पूर्वक समारोह में पदभार ग्रहण करेंगे। विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पंवार ने पालीवाल वाणी को बताया कि पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान अणछी बाई गुर्जर एवं उपप्रधान सज्जन सिंह सोंलकी आज 16 दिसंबर 2020 बुधवार को सुबह 11.15 बजे शुभमुहूर्त में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर पंचायत समिति के सभी जीते वार्ड पंच, नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिकगण तथा पंचायत समिति के कार्मिकों के सानिध्य उक्त समारोह संपन्न होगा।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406   

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next