आमेट । आमेट ब्लॉक की लिकी, बिकावास, गोवल ,सहित अधिकांश ग्राम पंचायतों में गत सात माह से पंचायत सहायक मानदेय के मोहताज है। जब कि राज्य सरकार ने अगस्त माह में ही पंचायत सहायको के मानदेय की राशि जारी कर दी इसके बावजूद भी पंचायत सहायको का मानदेय भुगतान नही किया जा रहा है। अगर एक या दो दिनों में मानदेय का भुगतान नही हुआ तो पंचायत सहायक काली दीपावली मनाएंगे। जिला प्रवक्ता दिनेश चंद्र पारीक ने पालीवाल वाणी को बताया कि वर्तमान समय मे पंचायत सहायक विधालयो व पंचायतों के साथ पंचायत राज चुनावो में भी पूरी ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दे रहे है। फिर भी सहायको का भुगतान नही किया जा रहा है। अगर आने वाले दिनों में मानदेय भुगतान नही हुआ तो ब्लॉक व जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। ब्लॉक अध्य्क्ष गोपाल कीर ने बताया कि मानदेय भुगतान नही होने से सहायको को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गोपाल कीर ने मांग की पंचायत सहायको का जल्द से जल्द मानदेय भुगतान किया जावे जिससे सहायको की आर्थिक समस्याए दूर हो सके।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406