आमेट
आमेट में यह कैसी सोशल डिस्टेंसिंग दुकानों पर खुल्लेआम हो रहा लॉक डाउन का उल्लंघन
M. Ajnabee-Kishan Paliwal● आमेट के मामले में प्रशासन मौन : दुकानदार ओर जनता पर हो वैधानिक कठोर कार्यवाही
आमेट। प्रधानमंत्री के सपनों को ध्वस्त मत कीजिए, बड़ी मुश्किल में है, देश, पर चंद रूपयों के लालच में खुल्लेआम सोशल डिस्टेंसिंग का दुकानदार ओर जनता माखौल उड़ा रही है, लेकिन प्रशासन मौन रहकर कोरोना जैसी भयंकर बीमारी का खुल्लेआम निमत्रंण दे रहे है। शहर-शहर, गांवों से गुजरता हुआ...बस्ती...बस्ती में कोरोना वायरस संक्रमण जैसी बीमारी ना फैल जाए। आमेट प्रशासन को तत्काल दुकानदार पर कार्यवाही करते हुए, सही दिशा-निर्देश देने की जरूरत है। कोरोना महामारी के साथ ही राज्य व केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए लोक डाउन में जहां जनता रात दिन घर में रहकर अनेक तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रही है। पूर्व मे नगर पालिका क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के दुकानदारो को लॉक डाउन में प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ग्राहकों के घर पर ही सामान पहुंचाने के लिए पाबंध किया गया था। किन्तु आज भी इन दुकानो पर प्रतिदिन की तरह ग्राहकों को खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। लॉक डाउन के अठारह दिनों बाद भी इन दुकानों के बाहर भारी भीड़ देखी गई। इन दुकानोदारो द्वारा खुल्लम खुल्ला सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा हैं।
● क्यों दे रहे है कोरोना जैसी बीमारी का बुलावा : प्रशासन क्या चाहता है...!
जहां भी नजर दौड आओ वही जनता सड़को पर घूमती हुई नजर आ जाएगी, दुकानो पर भीड उमड़ रही है वही नगर के रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, बैंक रोड एवं नगर के भीतरी इलाको में छोटी दुकानों पर पहले की तरह आज भी दुकानदार अपने ग्राहकों से बिना सोशल डिस्टेंसिंग बनाये अपना किराणा का सामान बेच रहे है। इन दुकानो पर पुलिस या सरकारी अधिकारी जब जांच करने हेतु आते है तो ये दुकानदार अपने रसूख़ का फायदा उठाकर माफी मांग लेते है। किंतु जैसे ही सरकारी अधिकारी इनसे दूर निकलते हैं। फिर से ग्राहकों से अपनी दुकानदारी शुरू कर देते हैं। अनेक दुकानदार खाद्य सामग्री के कार्य हेतु बनाए गए पास का भी खुलकर उल्लघंन कर रहे है। 12 बजे बाद भी दुकान बंद करने के नियमों को ताक में रखते हुए किसी न किसी बहाने से दुकानदार अपने रोजमर्रा के कार्य पास के जरिये पूर्ण करते हुए लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पुलिस महकमा आए दिन इन लोगों के ऊपर सख्ती करते हुए उनको लॉक डाउन की पालना हेतु व्यवस्थित तरीके से कार्य करने व खुली दुकानों पर सोशल डिस्टेंडिंग बनाए रखते हुए सामान बेचने आदेश के बावजूद भी यह दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही नहीं करता तब तक आए दिन लॉकडाउन खुल्ला हुआ ही नजर आएगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!