आमेट

खबर का असर : आमेट में पसरा रहा सन्नाटा...पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद दुकानदारों ने की सोशल डिस्टेंसिंग

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
खबर का असर : आमेट में पसरा रहा सन्नाटा...पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद दुकानदारों ने की सोशल डिस्टेंसिंग
खबर का असर : आमेट में पसरा रहा सन्नाटा...पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद दुकानदारों ने की सोशल डिस्टेंसिंग

आमेट। मीडिया में एम. मुबारिक पत्रकार की खबर के बाद पुलिस प्रशासन आज सचेत नजर आया। दिन भर गश्त करते हुए दिखाई दिए पुलिस वाले वही पुलिस की सख्ती के बाद दुकानदारों ने दिए गए निर्देशों का पालना करना शुरू कर दिया। नगर पालिका क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के दुकानदारो को लॉक डाउन में प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ग्राहकों के घर पर ही सामान पहुंचाने के लिए पाबंध करने के बावजूद दुकानो पर प्रतिदिन की तरह ग्राहकों को खाद्य सामग्रियों का वितरण करने पर पुलिस व उपखण्ड प्रशासन ने इन दुकानदारों पर सख्ती करते हुए रविवार को दुकानों पर किराणा सामान खरीदने आये ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई गई। रविवार अल सुबह से ही पुलिस महकमा थानाधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक के दिशा निर्देशन में नगर के सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, ग़ांधी चौराहा की किराणा की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ में सामान की खरीददारी करवाई। साथ ही उपखंड अधिकारी श्री संजय कुमार गौरा व तहसीलदार श्री भागीरथ सिंह द्वारा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों को निर्देश दिए की अपनी-अपनी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए ही खाद्य सामान को बेचे ओर तय समय पर अपना व्यवसाय बंद कर प्रशासन के साथ सहयोग करे। पुलिस ने नगर के बड़े चौराहों पर लॉक डाउन का उल्लघंन करने वालो के साथ सख्ती दिखाते हुए अनेक लोगों को मुर्गा बना उठक बैठक लगवाई ।  प्रशासन की सख्ती के बाद से नगर के चौराहे सुनसान विरान दिखाई दिए व लोग अपने-अपने घरों में ही बंद रहे। पत्रकार एम. मुबारिक की कलम एक फिर रंग लाई ओर प्रशासन ने सचेत होकर दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की हिदायत मिलने के बाद दुकानदारों में सुधार देखने को मिला। 

 ● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...     

09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News