आमेट

खबर का असर...आमेट : लांक डाऊन में महिला समुह को परेशान करने वाली घंटीयां हुई खामोश

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
खबर का असर...आमेट : लांक डाऊन में महिला समुह को परेशान करने वाली घंटीयां हुई खामोश
खबर का असर...आमेट : लांक डाऊन में महिला समुह को परेशान करने वाली घंटीयां हुई खामोश

आमेट । आमेट उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में चल रहे महिला समुह लोन की लांक डाउन में भी वसुली के लिए लोनकर्ताओ द्रारा फोन लगाकर महिला समुह सदस्यों को परेशान करने की खबर मीडिया जगत में प्रकाशित होने के बाद अब फोन की घंटीयां बजनी बंद हो जानें से महिला समुह सदस्यों ने काफी राहत महसूस कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनके लोन की किश्तें सरकार जमा कराएं...क्योंकि जब कामकाज ही नहीं है तो लोन की किश्तें कैसे जमा कर सकते है। गौरतलब है कि नगर एवं दैंहाती क्षैत्र में दिहाड़ी मजदूर, फुटपाथ व्यापारी, भंगार व्यवसायी, सिलाई करने वाली महिलाओं आदि द्वारा अपनी आजीविका को गति प्रदान करने के लिए विभिन्न कंपनीयो द्वारा महिला समुह लोन ले रखा है। कोविड -19 के चलते देश भर में लगभग दो माह से विश्व व्यापी महामारी की चपेट से देश में राजस्थान भी अछुता नहीं है। महामारी से जूझ रहे देश, प्रदेश, जिले एवं नगर के लोग सरकार के नियमों की पालना करते हुए अपने घरों में बैठे हुए हैं। ऐसे में कंपनीयो ने अपने महिला समुह लोन के रूपये वसुल करने के लिए लगातार फोन पर फोन कर घंटीयां बजाते हुए लोन वसुली करना तेजी कर दी थी। समुह महिलाओं का कहना था कि हम पहले से ही बहुत परेशान है, परेशान थे तो ही लोन लिया। दैनिक आमदनी के तहत घर का गुजारा करते हुए लोन की किश्ते जमा कराई जाती है। एक माह से हमारें पास कोई आमदनी नहीं है और अगर हमारे पास जमा पूंजी होती तो महिला समुह लोन से कंपनियों से लोन क्यों लेते... कंपनियो के द्वारा बार-बार परेशान करने से काफी परेशान हैं। उक्त खबर के प्रकाशन होने के बाद समुह लोन देने वालीं कंपनियों की और से लोन वसूली के लिए कियें जा रहे फोन की घंटीयां बहरहाल बंद हो गई है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News