Saturday, 12 July 2025

आमेट

आमेट क्षैत्र को दी बडी सौगात : बजट पर प्रतिक्रिया : चेयरमैंन श्री कैलाश मैवाडा

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट क्षैत्र को दी बडी सौगात : बजट पर प्रतिक्रिया : चेयरमैंन श्री कैलाश मैवाडा
आमेट क्षैत्र को दी बडी सौगात : बजट पर प्रतिक्रिया : चेयरमैंन श्री कैलाश मैवाडा

आमेट तहसील के ग्राम राछेटी व  साकरडा को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने पर

आमेट : राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कल बुधवार को की गई, बजट की घोषणा में राछेटी व साकरडा को औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर, क्षेत्र की जनता को बडी सौगात देने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कैलाश मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के बजट को आम जन के हितेषी बताते हुए आभार व्यक्त किया हैं.

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कैलाश मेवाड़ा में नगर पालिका कार्यालय में पूर्व उपाध्यक्ष श्री रतन सिंह राठौड़ के हुए आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार जन हितेषी सरकार हैं. जिसने बजट के दौरान मनरेगा श्रमिको के 100 दिन से बढ़ा कर 125 दिन कर मजदुरो एवं श्रमिकों को राहत दी हैं तथा शासकीय कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन लागू कर तोहफा दिया गया हैं. जिससे कर्मचारी संगठनों में खुशी की लहर हैं. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मेवाड़ा ने सांसद दिया कुमारी के दिये बयान गत बजट से भी कमजोर बजट बताने पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार विगत 7 वर्षों से जनता को गुमराह कर केंद्र की सत्ता पर काबिज हैं. परन्तु हर बार मेवाड़ -मारवाड़ रेल लाइन के नाम पर जनता को छला जा रहा हैं.

श्री कैलाश मैवाडा ने कहा की राज्य की कांग्रेस सरकार के बजट पर कमियां निकालने से पूर्व भाजपा नेताओं को अपनी सरकार की कमियो को भी देखना चाहिए. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया द्वारा मातृशक्ति को लेकर की गई टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताते हुए श्री कैलाश मैवाडा ने कहा की मातृशक्ति पर टिप्पणी करना भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की औछी मानसिकता प्रदशिंत करती हैं.

पालीवाल वाणी ब्यूरों : एम. अजनबी, किशन पालीवाल...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News